चिड़ियों का दाना-पानी – Unseen Passage in Hindi

अपठित गद्यांश

अपठित गद्यांश - Class 5,6

Unseen passages in Hindi for Class 5, Class 6, Class 7, Class 8, Class 9, Class 10 with Questions.

निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-

चिड़ियों का दाना-पानी

मई का महीना था और बहुत अधिक गर्मी थी। राहुल और उसके परिवार के सभी लोग गर्मी से परेशान थे। स्कूल की छुट्टियाँ चल रही थीं और राहुल की फाइनल की परीक्षाएँ खत्म हो चुकीं थीं। गर्मी से परेशान होकर राहुल अपने कमरे की खिड़की के पास ही बैठा रहता था। उसकी खिड़की से आम का बड़ा पेड़ दिखाई देता था जो बहुत साल पहले उसके दादा जी ने लगाया था।




राहुल को आम का यह पेड़ बहुत प्रिय था। सुबह होते ही पेड़ पर तरह-तरह की चिड़ियाँ का आना-जाना शुरू हो जाता था। राहुल की आँख उनके गाने सुनकर ही खुलती थी। उसे किसी अलार्म की

जरूरत नहीं पड़ती थी। दिन भर ये पंछी पेड़ पर आते, डालों पर फुदकते रहते आपस में खेलते और अपनी अलग-अलग आवाज में चहकते रहते थे। साथ ही पेड़ की डाल पर दौड़ती रहती थीं गिलहरियाँ। इन सबको देखते-देखते राहुल का समय कब बीत जाता था उसे पता ही नहीं चलता था। कुछ दिनों से राहुल देख रहा था कि चिड़ियाँ थोड़ी चुप और शांत हो गई थीं। उसके पिताजी ने उसे बताया कि वे गर्मी से परेशान हैं और उन्हें पानी नही मिलता।    








पिताजी ने राहुल की सहायता की और एक पुराने मिट्टी के गोल गमले को ठीक करके राहुल ने उसमें

पानी भर दिया साथ में एक मिट्टी की प्लेट में चिड़ियाँ की पसंद के दाने डाल कर रख दिए। कुछ दिनों में सुबह से ही राहुल की खिड़की के समय चिड़ियों का शोर सुनाई देने लगा। कुछ चिड़ियाँ दाने खातीं, कुछ पानी में नहातीं, कुछ राहुल की खिड़की के पास आकार गीत गातीं जैसे कि उसे धन्यवाद कह रहीं हों। मौका देखकर गिलहरियाँ भी पानी में नहातीं चिड़ियों का दाना खातीं और भागकर पेड़ पर चढ़ जातीं। उन सबको खुश देखकर राहुल भी बहखुश था क्योंकि वे उसके मित्र के समान हैं। 

प्रश्न

(क) राहुल और उसके परिवार के लोग क्यों परेशान थे? राहुल परेशान होकर क्या करता था?

(ख) राहुल को कौन स पेड़ प्रिय था?उसे अलार्म की जरूरत क्यों नहीं पड़ती थी?

(ग) दिन भर आम के पेड़ पर क्या होता था?

(घ) कुछ दिनों से राहुल क्या देख रहा था?

(ड.) पानी और दाना रखने पर क्या हुआ?



                 





अपठित गद्यांश

TIPS & TRICKS

अपठित गद्यांश के

प्रश्नों के उत्तर लिखते समय अपने शब्दों का प्रयोग करें।

प्रश्नों के उत्तर छोटे होने चाहिए और भाषा सरल होनी चाहिए।

गद्यांश को एक से दो बार ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।

गद्यांश को दूसरी बार पढ़ने से पहले सभी प्रश्नों को एक बार पढ़ें।

“अपठित गद्यांश नए-नए शब्दों को सीखने, विचारों को व्यक्त करने और शुद्ध वाक्य रचना करने में सहायक होते हैं। ”

HINDI UNSEEN PASSaGES

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *