निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
परीक्षाएँ
परीक्षाएँ एक छात्र के जीवन का बहुत महत्वपूर्ण अंग हैं। कक्षा में होने वाली परीक्षाएँ, स्कूल
की वार्षिक परीक्षाएँ या फिर बोर्ड की परीक्षाएँ। एक छात्र का जीवन इन परीक्षाओं से पूर्ण होता है। ये परीक्षाएँ छात्रों और उनके माता-पिता के जीवन को भी प्रभावित करती हैं। घर का कोई कार्यक्रम हो या बाहर कहीं घूमने जाने की योजना हो, परीक्षाओं को ध्यान में रखकर ही कोई निर्णय लिया जाता है।
स्कूल की फाइनल की परीक्षाएँ चल रहीं हों तो बच्चे तो अपनी पढ़ाई में व्यस्त होते ही हैं, घरके बड़े-बूढ़े भी पढ़ाई में उनकी मदद के काम में लगे रहते हैं। किसी परिवार का कोई बच्चा अगर बोर्ड की परीक्षा दे रहा हो तो उसके साथ-साथ पूरा परिवार चिंता में आ जाता है। माता-पिता उसे कोई काम करने को नहीं कहते, उसके भाई-बहन उसे परेशान नहीं करते, घूमने जाने का कोई कार्यक्रम नहीं बनाया जाता, टीवी कम से कम चलाई जाती है। ऐसा लगता है मानो पूरा घर परीक्षा दे रहा हो।
परीक्षा का यह समय तनाव का समय तो होता है पर इसकी कुछ अच्छी विशेषताएँ भी हैं। बच्चों को विशेष ध्यान मिलता है जिससे उन्हें लगता है कि वे महत्वपूर्ण हैं। परीक्षा के लिए नई पेन, पेंसिल, पेंसिल-बॉक्स खरीदे जाते हैं। सभी बच्चे परीक्षा से नहीं डरते, कुछ बच्चे परीक्षाओं का इंतजार भी करते हैं। उन्होंने साल भर जो परिश्रम किया है, अपने को बेहतर बनाने के लिए जो मेहनत की है, उसको दिखने के लिए परीक्षाओं से अच्छा और कोई उपाय नहीं है। परीक्षाओं में छात्र एक-दूसरे से बेहतर प्रदर्शन करके आगे भी बढ़ते हैं। सच कहा जाए तो जब लोग बड़े होकर जीवन की समस्याओं का सामना करते हैं तब उन्हें परीक्षाओं में होने वाला अपने छात्र-जीवन का डर अच्छा लगता है।
प्रश्न:
(क) परीक्षाएँ छात्रों और उनके माता-पिता को कैसे प्रभावी करती हैं?
(ख) स्कूल की फाइनल की परीक्षाएँ चल रहीं हों तो क्या होता है?
(ग) बोर्ड की परीक्षाएँ चल रहीं हों तो क्या होता है?
(घ) परीक्षा का समय आने पर बच्चों को क्या फायदा होता है?
(ड.) कुछ बच्चे परीक्षाओं का इंतजार क्यों करते हैं?
अपठित गद्यांश
अपठित गद्यांश के
प्रश्नों के उत्तर लिखते समय अपने शब्दों का प्रयोग करें।
प्रश्नों के उत्तर छोटे होने चाहिए और भाषा सरल होनी चाहिए।
गद्यांश को एक से दो बार ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।
गद्यांश को दूसरी बार पढ़ने से पहले सभी प्रश्नों को एक बार पढ़ें।
“अपठित गद्यांश नए-नए शब्दों को सीखने, विचारों को व्यक्त करने और शुद्ध वाक्य रचना करने में सहायक होते हैं। ”