Mother’s day (मातृ-दिवस)-Unseen Passage in Hindi

अपठित गद्यांश

Unseen passage

अपठित गद्यांश - Class 6,7,8

Unseen passages in Hindi for class 6, Class 7, Class 8, Class 9, Class 10 with Questions.


Mother’s day

मातृ-दिवस

निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-

माँ हमारी सबसे अच्छी मित्र होती है क्योंकि वह हमारी हर एक चीज और जरूरत का ध्यान रखती है इसलिये उन्हें धन्यवाद करनेऔर सम्मान देने के लिये प्रत्येक वर्ष का एक विशेष दिन निश्चित किया गया है। जिसे हर साल हम सभी मातृ-दिवस के रुप में खुशी से मनाते हैं। हमलोग अपनी माँ के प्यार और देख-भाल के बिना खुश नहीं रह सकते हैं। माँ हमारा बहुत अधिक ध्यान रखती है, हमें हँसते देखकर बहुत खुश होती है तथा हमें रोते देखकर वह बहुत दुखी होती है। इस दुनिया में माँ एकमात्र ऐसी है जो हमें कभी अकेला नहीं छोड़ती है। माँ अपने बच्चों के लिये पूरी तरह से समर्पित होती है। विश्व और भारत में प्रत्येक साल मई महीने के दूसरे रविवार को मातृ-दिवस यानि मदर्स डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के लिये घर के सभी लोग एक साथ एकत्रित होते हैं और घर में या बाहर जाकर मज़ेदार व्यंजनों को खाकर आनन्द लेते हैं। परिवार के सभी सदस्य मिलकर माँ को उपहार देते हैं और बहुत सारी बधाईयाँ देते हैं। हमारे लिये माँ हर वक्त हर जगह उपस्थित रहती है।

हमारे जन्म लेने से पल से लेकर उनके अंतिम पल तक वो हमारा छोटे बच्चे की तरह ख्याल रखती है। हम अपने जीवन में उनके योगदानों की गिनती नहीं कर सकते हैं। हम उनके सुबह

से रात तक किए जाने वाले क्रिया-कलापों की गिनती भी नहीं कर सकते। माँ के पास बहुत सारी जिम्मेदारियाँ और कार्य होते हैं। माँ उन्हें बिना रुके और बिना थके निभाती है। वह एकमात्र ऐसी इंसान है जिनका काम का कोई समय नहीं होता और असीमित कार्य होते हैं। अपने जीवन में माँ के योगदान के बदले हम उन्हें कुछ भी दे सकते हैं परन्तु हम उन्हें एक बड़ा सा धन्यवाद तो कह ही सकते हैं साथ ही हम इस बात का निश्चय कर सकते हैं कि हम उन्हें सम्मान देने का ध्यान रखेंगे। अपनी ऐसी माँ को हमें प्यार और सम्मान देना चाहिये तथा उनकी हर बात को प्रेमपूर्वक मानना चाहिये।                     

प्रश्न:

(क) मातृ-दिवस क्यों मनाया जाता है?                                               

(ख) माँ हमारे साथ कैसा व्यवहार करती है ?                                          

(ग) मातृ-दिवस को घर के लोग कैसे मनाते हैं ?                                      

(घ) माँ का हमारे जीवन में क्या योगदान है ?                                        

(ड.) माँ को हम उनके योगदान के बदले क्या दे सकते हैं ?                              

अपठित गद्यांश

TIPS & TRICKS

अपठित गद्यांश के

प्रश्नों के उत्तर लिखते समय अपने शब्दों का प्रयोग करें।

प्रश्नों के उत्तर छोटे होने चाहिए और भाषा सरल होनी चाहिए।

“अपठित गद्यांश नए-नए शब्दों को सीखने, विचारों को व्यक्त करने और शुद्ध वाक्य रचना करने में सहायक होते हैं। ”

mother, daughter, sunset-429158.jpg

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *