निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
डिजिटल शिक्षा
शिक्षा प्राप्त करने के परंपरागत तरीके से हम सभी परिचित हैं। किसी भी प्रकार की शिक्षा प्राप्त करने के लिए कुछ समय पहले तक लोगों का यही विचार था कि उन्हें किसी स्कूल, कॉलेज या किसी और संस्था में दाखिल लेना होगा, कक्षा में जाना होगा। इसी प्रकार वे शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। पिछले कुछ वर्षों में शिक्षा प्राप्त करने का एक और विकल्प हमारे सामने आया है। वह है डिजिटल शिक्षा। जब कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट के माध्यम से हम शिक्षा प्राप्त करेंगे तो हम उसे डिजिटल शिक्षा कह सकते हैं। कोरोना के समय जब सब कुछ रुक गया था तो इसी माध्यम से लोगों और छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलता रहा।
डिजिटल शिक्षा के भी कई रूप दिखाई देते हैं, एक है ऑनलाइन शिक्षा। स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षा संस्थाओं ने लॉकडाउन के अवसर पर इंटरनेट का उपयोग करते हुए ऑनलाइन रूप में छात्रों को शिक्षा पहुँचाने का कार्य जारी रखा। डिजिटल शिक्षा के दूसरे रूप में आते हैं वे सारे एप्स जो कभी निःशुल्क तो कभी लगातार इंटरनेट का उपयोग किये बिना भी लोगों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करते हैं। डिजिटल शिक्षा का तीसरा और सबसे लोकप्रिय रूप है विडियो, जिन्हें लोग अकसर यूट्यूब पर देखते हैं। यहाँ पर किसी भी प्रकार के ज्ञान में कुशल लोग प्रायः मुफ्त में अपना ज्ञान लोगों के साथ बाँटते हैं।
डिजिटल शिक्षा के इन सभी रूपों ने बहुत आसानी से शिक्षा को सभी तक पहुँचने का एक विशाल कार्य किया है। सीखने वाला चाहे किसी भी उम्र का हो, चाहे दुनिया के किसी भी कोने में रहता हो अगर उसके पास एक मोबाइल फोन है और इंटरनेट है तो वह किसी भी प्रकार की शिक्षा प्राप्त कर सकता है। इसकी कोई सीमा नहीं है, इसकी कोई पाबंदी नहीं है फिर चाहे आप कोई भाषा सीखना चाहते हैं या ज्योमेट्री सुधारना चाहते है, या आपको चित्रकारी या भोजन बनाना सीखना है आप बस डिजिटल माध्यम का प्रयोग कीजिए और आप अपने प्रिय विषय पर पैसे देकर या पूरी तरह निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न
(क) शिक्षा प्राप्त करने का परंपरागत तरीका क्या है?
(ख) डिजिटल शिक्षा किसे कह सकते हैं?
(ग) ऑनलाइन शिक्षा क्या है इसका उपयोग किसके द्वारा किया जाता है?
(घ) एप्स और विडियो से शिक्षा किस प्रकार मिलती है?
(ड.) डिजिटल शिक्षा ने कौन सा विशाल कार्य किया है?
अपठित गद्यांश
अपठित गद्यांश के
प्रश्नों के उत्तर लिखते समय अपने शब्दों का प्रयोग करें।
प्रश्नों के उत्तर छोटे होने चाहिए और भाषा सरल होनी चाहिए।
गद्यांश को एक से दो बार ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।
गद्यांश को दूसरी बार पढ़ने से पहले सभी प्रश्नों को एक बार पढ़ें।
“अपठित गद्यांश नए-नए शब्दों को सीखने, विचारों को व्यक्त करने और शुद्ध वाक्य रचना करने में सहायक होते हैं। ”