Bandaro ka bhoj-Unseen Passage in Hindi

अपठित गद्यांश

Unseen Passage

अपठित गद्यांश - Class 5,6

Unseen passages in Hindi for Class 5, Class 6, Class 7, Class 8, Class 9, Class 10 with Questions.

Bandaro ka bhoj-Unseen Passage in Hindi

बंदरों का भोज-अपठित गद्यांश

निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-

बंदरों का भोज


भोज यानि पार्टी या दावत। आप सभी किसी न किसी भोज में तो गए ही होंगे जहाँ मेहमानों के लिए खाने-पीने का इंतजाम किया गया है। आपके घर में भी भोज पर बुलाकर मेहमानों कभी न कभी तो अच्छा खाना बना कर खिलाया गया होगा। आपने कभी है सुना है कि बंदरों को भी भोज पर बुलाया गया है। हाँ, थाईलैंड में बंदरों के लिए खास भोज का आयोजन किया जाता है जिसे “मंकि बुफे फेस्टिवल” कहते हैं। इस भोज में हजारों बंदरों को खाना खिलाया जाता है। वहाँ के लोग मानते हैं इससे उस जगह और वहाँ के लोगों का सौभाग्य बढ़ता है।  



उस दिन बंदरों की पसंद के फल लाए जाते हैं। वहाँ के लोग उनके लिए तरह-तरह के स्वादिष्ट सलाद बनाते हैं। फलों को सुंदर आकारों में काटा जाता है। करीब 4000 किलो खाने का समान टेबलों पर सजाया जाता है। 3000 हजार जंगली बंदर उस भोजन को खाने आते हैं और उछल-कूद करके जी भरकर अपने प्रिय फल कहते हैं। इस मजेदार भोज को देखने दुनिया भर से हजारों लोग आते हैं और इस अनोखे उत्सव का आनंद उठाते हैं। 




प्रश्न


(क) भोज का मतलब क्या होता है? आप आज तक किस तरह के भोज में गए हैं?

(ख) थाईलैंड में किसके लिए खास भोज का आयोजन किया जाता है? उसे क्या कहते हैं?

(ग) इस भोज में कितने बंदर आते हैं? वहाँ के लोग क्या मानते हैं?

(घ) उस दिन बंदरों के लिए क्या-क्या खाने का सामान होता है?

(ड.) कितने किलो खाने का सामान होता है और कितने बंदर उसे खाने आते हैं?




Like And Share






“अपठित गद्यांश नए-नए शब्दों को सीखने, विचारों को व्यक्त करने और शुद्ध वाक्य रचना करने में सहायक होते हैं। ”

HINDI UNSEEN PASSaGES

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *