अपठित गद्यांश

Unseen Passage

अपठित गद्यांश - Class 5,6

Unseen passages in Hindi for Class 5, Class 6, Class 7, Class 8, Class 9, Class 10 with Questions.

Dolphin ki kahani-Unseen Passage in Hindi

डॉल्फिन की कहानी-अपठित गद्यांश

निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-

डॉल्फिन की कहानी

डॉल्फिन का नाम तो हम सभी ने सुना है। डॉल्फिन पानी का जीव है, यह मछली जैसी दिखती है पर यह

मछली नहीं मानी जाती है। डॉल्फिन जैसे देखने दिखने वाले खिलौने तो सभी बच्चों को अच्छे लगते हैं। डॉल्फिन कई तरह की होती हैं कुछ तो समुद्र में रहती हैं और कुछ नदियों में रहती हैं। डॉल्फिन के स्वभाव के कारण सभी उन्हें बहुत पसंद करते हैं। ये बहुत मिलनसार भी होती हैं। ये 40-50 डॉल्फिन का दल बना कर रहती हैं जिन्हें पॉड भी कहते हैं। उन्हें अपने साथियों के साथ खेलना अच्छा लगता है। डॉल्फिन में भी खुशी और दुख का भाव होता है। ये एक दूसरे से बातें करती हैं और अगर कोई डॉल्फिन बीमार हो जाए तो वे उसकी मदद भी करती हैं। इनकी उम्र 20 से 50 साल की होती है। इनके बच्चे अपनी माँ के साथ 7-8 साल तक रहते हैं।



डॉल्फिन को बहुत बुद्धिमान माना जाता है। वे अपने आस-पास की चीजों को समझने की कोशिश करती हैं जैसे कि हम लोग करते हैं। डॉल्फिन में नई-नई चीजें बहुत जल्दी सीख जाती हैं। ये शीशे में खुद को देखकर पहचान लेती हैं। टेलीविजन में दिखने वाली चलती फिरती तस्वीरों को डॉल्फिन बहुत ध्यान देखती हैं। ऐसी डॉल्फिन को हमें मारना नहीं चाहिए उन्हें बचाकर रखना चाहिए।




प्रश्न

(क) डॉल्फिन कहाँ-कहाँ रहती है?

(ख) डॉल्फिन का स्वभाव कैसा होता है? कितनी डॉल्फिन दल बना कर रहती है?

(ग) ये आपस में एक-दूसरे के साथ क्या-क्या करती हैं?

(घ) इनकी उम्र कितने सालों की होती है? डॉल्फिन के बच्चे कब तक अपनी माँ के साथ रहते हैं?

(ड.) डॉल्फिन को बुद्धिमान क्यों माना जाता है? वे क्या-क्या कर सकती हैं?




Like And Share






अपठित गद्यांश

TIPS & TRICKS

अपठित गद्यांश के प्रश्नों के उत्तर लिखते समय अपने शब्दों का प्रयोग करें।

****************




प्रश्नों के उत्तर छोटे होने चाहिए और भाषा सरल होनी चाहिए

***************

गद्यांश को एक से दो बार ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।

**************




गद्यांश को दूसरी बार पढ़ने से पहले सभी प्रश्नों को एक बार पढ़ें।

***************


अपठित गद्यांश के प्रश्नों के उत्तर पूछे गए प्रश्नों के अनुसार ही लिखने का प्रयास करें।


***************

“अपठित गद्यांश नए-नए शब्दों को सीखने, विचारों को व्यक्त करने और शुद्ध वाक्य रचना करने में सहायक होते हैं। ”

HINDI UNSEEN PASSaGES