अपठित गद्यांश

Unseen Passage

अपठित गद्यांश - Class 6,7

Unseen passages in Hindi for Class 5, Class 6, Class 7, Class 8, Class 9, Class 10 with Questions.

Kishan aur hathi ka bacha-Unseen Passage in Hindi

किशन और हाथी का बच्चा-अपठित गद्यांश

निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-

किशन और हाथी का बच्चा


किशन गाँव में रहता था। उसके पिताजी किसान थे। किशन का गाँव एक जंगल के पास था। उस जंगल में हिरण, बंदर, हाथी जैसे जानवर थे। वहाँ पर बाघ भी था। वैसे तो ये सभी जानवर जंगल में ही रहते थे पर कभी-कभी खाने या पानी की कमी होने पर वे गाँव की तरफ भी आ जाया करते थे। किशन रोज स्कूल जाता था और उसका स्कूल गाँव से 5 मील की दूरी पर था।



गाँव से स्कूल जाने का रास्ता जंगल के पास से होकर जाता था। उसके माता-पिता रोज उसे सावधानी से वह रास्ता पार करने को कहते थे। एक दिन किशन इसी तरह स्कूल जा रहा था और जब वह जंगल के पास वाले रास्ते पर पहुंचा तो उसे किसी जानवर के चिल्लाने की

आवाज सुनाई दी। किशन सतर्क हो गया। उसने ध्यान से सुना, यह हाथी के बच्चे की आवाज थी। उसने पेड़ के पीछे छुपकर देखा हाथी का एक छोटा बच्चा जोर-जोर से सूँड़ हिला रहा था। किशन को लगा वह किसी मुसीबत में है और अपनी माँ को बुला रहा है। तभी हाथी के बच्चे ने किशन को देख लिया और दौड़ता हुआ उसकी तरफ आया। पहले तो किशन डर गया पर जबहाथी का बच्चा उसके पास आकर चुपचाप खड़ा हो गया तो उसे थोड़ी हिम्मत मिली। वह बच्चा उसका हाथ पकड़कर खींचने लगा तो किशन को लगा वह उसे कहीं ले जाना चाहता है। किशन उसके साथ चलने लगा थोड़ी दूर जाने पर उसने देखा कि एक बड़े से गड्ढे में एक हथिनी फँसी थी। किशन समझ गया कि यह इस बच्चे की माँ थी। किशन को देखकर हथिनी भी चिंघाड़ने लगी जैसे कि मदद मांग रही हो।



किशन तुरंत घर की ओर भागा और जाकर पिता को सारी बात बताई। पिताजी ने गाँव के लोगों को एकत्रित किया। एक आदमी को वन-विभाग के ऑफिस में सूचना देने के लिए भेजा। जल्दी ही सभी लोग उस जगह पहुँच गए और उस हथिनी को निकालने का प्रयास करने लगे। इसमें बहुत मेहनत और समय लग रहा था इसलिए वन के एक कर्मचारी ने हाथी के बच्चे को एक तरफ बांध दिया और किशन को बुलाकर कहा-“लगता है यह भूखा है, क्या तुम इसकी देखभाल में मेरी मदद करोगे?” किशन खुशी से तैयार हो गया। उसने हाथी के बच्चे को फल और पत्ते खिलाए और उसके पास बैठ गया। थोड़ी देर बाद वह बच्चा सो गया उसने अपनी छोटी सी सूँड़ से किशन का हाथ पकड़ कर रखा था। कुछ घंटों बाद हथिनी को निकाल लिया गया और उसकी चोट का इलाज करने के लिए उसे कुछ दिनों तक वन-विभाग के पास रखा गया। किशन तब तक रोज वहाँ उस बच्चे से मिलने जाता क्योंकि अब वह और हाथी का बच्चा दोनों मित्र बन चुके थे।




प्रश्न


(क) किशन कहाँ रहता है? किशन का गाँव कहाँ पर था?  

(ख) जंगल में कौन-कौन से जानवर रहते थे?

(ग) किशन का स्कूल कहाँ था? वह स्कूल कैसे जाता था?

(घ) हाथी के बच्चे ने किशन को देखकर क्या किया?

(ड.) किशन ने हाथी के बच्चे की देखभाल कैसे की?





Like And Share






“अपठित गद्यांश नए-नए शब्दों को सीखने, विचारों को व्यक्त करने और शुद्ध वाक्य रचना करने में सहायक होते हैं। ”

HINDI UNSEEN PASSaGES